महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत खरोरा में छह लाख 50 हजार की लागत से सामुदायिक भवन व तीन लाख की लागत से मिडिल स्कूल में इंटरलाकिंग शेड निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर व गांवों में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।
ये रहे उपस्थित
शनिवार को ग्राम पंचायत खरोरा में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, दाउलाल चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, हीरा बंजारे, सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चंद्राकर व पूर्व सरपंच जब्बर चंद्राकर थे।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि शहर सहित गांवों में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर हेमलता कौशल चंद्राकर, भूमिका देवनारायण चंद्राकर, तेजराम चंद्राकर, शीला सालिकराम कन्नौजे, मनोज चंद्राकर, राहुल पटेला, परेमीन बांधे, कमला लक्ष्मीचंद धीवर, संजय साहू, राकेश चंद्राकर, आशा परमार, पंचराम पटेला, केशर बंजारे, कल्याणी चंद्राकर सहित सचिव चंद्रमणी चंद्राकर आदि मौजूद थे।
गुरू घासीदास बाबा की जयंती में हुए शामिल
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ग्राम पंचायत खरोरा में आयोजित गुरू घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए। गुरू घासीदास बाबा की पूजा अर्चना के बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान पंथी नृत्य ने लोगों का मनमोह लिया।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com