रायपुर-कुणाल राठी– कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंड़ल प्रधान आयकर आयुक्त अमरेन्द्र कुमार के साथ बैठक में शामिल हुआ।
अंतिम तिथि आगे बढ़ी
इस बैठक में सर्वप्रथम प्रधान आयकर आयुक्त अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कर संबंधी विवादित मामलों का समाधान करने के लिए आयकर विभाग द्वारा ‘‘विवाद से विश्वास’’ योजना चलाई जा रही है। यह योजना सभी व्यपारी वर्ग एवं आयकर दाताओं के लिये एक और मौका दे रही है जिसमें वो अपना बचा हुआ आयकर या कोई लंबित मामले के लिए आवेदन कर सकता है।‘‘विवाद से विश्वास’’योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई है।
इस योजना के तहत विवादित राशि पर कर भुगतान अगले साल 31 मार्च 2021 तक किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य कर विवादों की संख्या को कम करना है, करदाताओं को 31 जनवरी 2020 तक के लंबित विवादित आय के प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए ब्याज पेनाल्टी इत्यादि की भी छूट प्रदान की जाएगी जिन करदाताओं का विवाद अपील में लंबित है वे 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
2000 से अधिक आवेदन
आयुक्त अमरेन्द्र कुमार ने आगे कहा कि करदाताओं की सहायता करने के लिए वित्त मंत्रालय के निर्देश पर यह योजना देशभर में 17 मार्च 2020 को शुरू की गई थी। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी बहुत से आयकर दाता है जो इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ से आयकर विभाग में अभी तक लगभग 2000 से अधिक आवेदन कर चुके है। और आगे भी आवेदन आने की संभावना हैं। इस योजना से आयकर विभाग को छत्तीसगढ से लगभग 6-7 हजार करोड़ के आस-पास राजस्व की प्राप्ति हो सकती है।
उपरोक्त बैठक में कैट सी.जी. के- अमर पारवानी, मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, नरेन्द्र दुग्गड, अजय अग्रवाल, राम मधान, उत्तम गोलछा सुरिन्द्रर सिंह़ एवं भरत जैन, आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com