Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव के समक्ष सरपंच सहित पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश

संसदीय सचिव के समक्ष सरपंच सहित पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश

कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया

430610-1307890

बागबाहरा- छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा के विधायक द्वारिकाधीश यादव के समक्ष ग्राम पंचायत परकोम के सरपंच सहित पंचों ने पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजेंद्र चंद्राकर एवं विधायक प्रतिनिधि उमेश जैन के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया ।संसदीय सचिव ने कांग्रेस पार्टी का गमछा भेंट करते हुए सरपंचों एवं पंचों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रवेश कराया।

पुलिस अधीक्षक ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सहायता राशि भेंट की

ग्राम पंचायत परकोम के सरपंच चिंतामणि चंद्राकर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की देश की इकलौती ऐसी पार्टी है जहां प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित सम्मान प्राप्त होता है इसीलिए मेरे साथ-साथ उस सरपंच व पंचों ने भी कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।

हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू,अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से क्षेत्र के विकास की मांग करते हुए 1. परसोली भाटा से बनिया तोरा पहुंच मार्ग का डामरीकरण। 2. शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान भवन 3 मनरेगा के तहत पतोरा बांध नहर पर सड़क निर्माण तथा वार्ड की गलियों में सीसी रोड इत्यादि मांगों को रखा। संसदीय सचिव यादव ने उक्त मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जनता की सरकार है जिसमें जनता के हर सुख दुख का ध्यान भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली सरकार रखते आ रही है और रखते रहेगी।

नयापारा इंग्लिश स्कूल महासमुंद में संविदा भर्ती के लिए आवेदन 23 नवम्बर तक

कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने वालों में सरपंच चिंतामणि चंद्राकर, उपसरपंच अमर पटेल, पंच गण शोधन पटेल, भानु राम पटेल, महेंद्र मन्नाडे, छबि लाल साहू, यादराम पटेल, द्रोण पटेल, नामदेव ठाकुर, अजीत पटेल, टेकचंद पटेल आदि ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, रमेश साहू राजू चंद्राकर, विजय शंकर निगम , उमेश जैन , दिलीप गुप्ता , मेघनाथ यादव , धरमचंद पटेल के साथ-साथ कांग्रेस जन उपस्थित थे।

रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने Online सजाई आकर्षक पूजा की थाली

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com