Home छत्तीसगढ़ ग्लोबल अवार्ड 2020 से सम्मानित हुए डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा

ग्लोबल अवार्ड 2020 से सम्मानित हुए डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा

430610-130700
फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा को उनके रिसर्च कार्य हेतु “एक्सीलेंट रिसर्चर कैटेगरी” में दिनांक 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ग्लोबल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। डॉ शर्मा मूलतः छत्तीसगढ़ में माँ शबरी की नगरी शिवरीनारायण से है और वर्तमान में महासमुंद में निवासरत है.

हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू,अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक

डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा छत्तीसगढ़ राज्य से आई आई टी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की डिग्री पाने वाले संभवतः पहले रिसर्च छात्र रहे। पी एच डी के पहले इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी टेक और एम टेक की डिग्री प्राप्त की। डॉ प्रकाश शर्मा को विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में अध्यापन का 12 वर्ष से भी अधिक समय का शैक्षणिक अनुभव है और डॉ शर्मा वर्तमान में मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में सीनियर अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने Online सजाई आकर्षक पूजा की थाली

 honored with Global Award 2020-1

अच्छी खबर- दीपावली के अवसर पर एटीएम में नहीं रहेगी कैश की कमी

अवार्ड सेरेमनी के समापन पर कार्यक्रम के मंच में मौजूद पद्मश्री अनिल गुप्ता ने सभी अवॉर्डी को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पिताजी शुकदेव प्रसाद शर्मा जी, माताजी शची शर्मा, दीपक रश्मि शर्मा, दीप्ति, ज्योति सुनील शुक्ला, किरण विपिन शर्मा एवं परिवार के लोगो ने खुशी जताई है। उक्त आशय की जानकारी दीपक शर्मा द्वारा दी गई।

रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने Online सजाई आकर्षक पूजा की थाली

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com