Home छत्तीसगढ़ स्कूल के आसपास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पाद बेचने वाले नही होगे...

स्कूल के आसपास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पाद बेचने वाले नही होगे बर्दाश्त-चौकी प्रभारी विकास

miting
फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-चौकी प्रभारी बुन्देली ने अपने चौकी क्षेत्र के सरपंचों कि एक मीटिंग गुरूवार को चौकी बुन्देली में आयोजित की .इस मीटिंग की सबसे अच्छी बात यह रही कि मीटिंग में क्षेत्र के लगभग सभी महिला जनप्रतिनिधि स्वयं उपस्थित हुईं.

एक नई शुरुआत करते हुए विकास शर्मा ने कहा कि मैं स्कूल के आसपास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पाद बेचने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा ,अभी से आप स्कूल के आस-पास दुकान लगाने वालों को आगाह करें कि वो बच्चो को नशे की सामग्री न दें इसके साथ ही ग्राम सभा मे एक प्रताव पारित करें कि स्कूल के आस- पास का कोई दुकान वाला बच्चों को नशे की सामग्री न बेचें इस बात पर सभी सरपंच इससे सहमत थे.

कॉलेजों में प्रवेश अब 29 अक्टूबर तक होगी राज्य शासन ने जारी किया आदेश

इससे पूर्व विकास शर्मा ने अपने चौकी में एक नोटिस लगवाया था कि कृपया सरपंच पति बताकर चौकी में प्रवेश न करें, विकास शर्मा ने महिला प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ ,आप चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं आप स्वयं आगे आएं.

IPL क्रिकेट मैच में सट्टा 03 सटोरिये से लाखो रूपये का सट्टा-पट्टी बरामद

मीटिंग में चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने कहा कि अगर शासन के निर्देश से स्कूल खुले तो कोविड -19 के गाइडलाइन का कैसे पालन किया जाए इसके लिए ग्राम के स्कूल के प्रिंसीपल से संपर्क कर कोविड 19 के गाइडलाइन के पालन की व्यवस्था कैसे की जाए इस पर चर्चा करें.उन्होनें कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन में हो सकता है या नही कही स्कूल छोटा न पड़े ,उसकी कैसे व्यवस्था करें आदि इस पर चर्चा करे.

प्याज की उपलब्धता व् बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए दिशा-निर्देश जारी

विकास शर्मा ने साइबर क्राइम की बारीकियां समझाते हुए कि अपने पर्सनल डिटेल किसी के शेयर न करने के साथ बैंक के किसी अधिकारी या कर्मचारी का कभी काल नहीं आता ,अगर आपको लगता है बैंक से ही कॉल आया है तो उस बैंक में जाकर कॉल करने वाले से मिले.

बायोटेक कंपनी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 20 करोड़ रुपये नकदी जब्त किया पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com