महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-21 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 123है
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4165 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 72 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3143 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 62 है.
पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों के नाम का स्मरण कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 36 बागबाहरा 01 पिथौरा 32 बसना 37 सरायपाली 17 है इस तरह से आज जिले कुल 123 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 333- ट्रू-नाॅट211 रैपिड एंटीजेन 497 कुल टेस्ट 1041 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या123 रही.
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन हुए निरस्त
कोरोना के 50 नये मरीज़, 44 हुए रोगमुक्त
बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर/ जिले में कोरोना के 50 नए मरीज़ मिले हैं। वहीं 44 मरीज़ों को आज कोरोना से मुक्ति मिली है। ब्लॉकवार आज मिले पॉजिटिव मरीज़ों में बलौदाबाजार से 8, भाटापारा से 13, बिलाईगढ़ से 6, कसडोल से 13, पलारी से 6 और सिमगा से 4 मरीज़ शामिल हैं।
अपना मार्केट व्यवसायियों के विभिन्न मांग एवं समस्या को लेकर नपाध्यक्ष के साथ हुई बैठक
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 4975 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4054 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल जिले में केवल 852 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका जिला कोविड अस्पताल, कोविड सेण्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। डॉ सोनवानी ने बताया कि आज 733 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए एकत्र किए गए।
मनरेगा ने बदल दी किस्मत, लाख उत्पादन कर लाखों कमाने लगी ग्रामीण महिलाएं-
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com