बागबाहरा: शारदीय नवरात्र कल से प्रारंभ हो रहे हैं आदिशक्ति की आराधना का यह पर्व 9 दिन तक चलेगा। जिसमें सभी श्रद्धालु भक्त गण माता की आराधना करेंगे। संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव प्रदेश और देश की समृद्धि व उन्नति के लिए खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश का प्रज्वलन करेंगे
आराधना के इस विशेष पर्व में शामिल होने के लिए संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठों में ज्योति कलश प्रज्वलन करने व माताशक्ति से प्रार्थना कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे।
उक्त कार्यक्रम में खल्लारी शक्तिपीठ,खल्लारी में मनोकामना ज्योति कलश का प्रज्वलन करेंगे।तत्पश्चात करमापटपर पर स्थित खल्लारी स्थापना में भी ज्योति कलश का प्रज्ज्वलन कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
करमापटपर में पुजन करने के बाद पिथौरा के समीप ग्राम अरण्ड में भी स्थित माता रानी के दरबार में हाजिरी देंगे तथा मनोकामना ज्योति कलश का प्रज्वलन करेंगे।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा का अवतरण
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा का आह्वान करते हुए भगीरथ का दायित्व निभाने वाले छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव 18 अक्टूबर 2020 को खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में लाखो रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।
उक्त कार्यो की स्वीकृति की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की गई थी। जिस पर विधायक यादव अपने विधायक मद से उक्त मांगो को स्वीकृत किया है| ग्राम पचेड़ा में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, ग्राम भोथा में 1.5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रंगमंच भवन के साथ-साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संसदीय सचिव महोदय के कर कमलों से संपन्न होगा।
उक्त निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्राप्त हो जाने से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों व ग्रामीण जनों में हर्ष व्याप्त है तथा उन्होंने संसदीय सचिव यादव का आभार व्यक्त किया है ।
कल पिथौरा अरंड वाले कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. बुढ़ानसाय ठाकुर की जयंती में भी शामिल होंगे
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com