बिहार: सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कल पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप जब्त की है बरामद किए गए सोने का वजन 18.39 किलोग्राम और 2.30 लाख रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा. सोने का बाजार मूल्य 8 करोड़ 42 लाख रुपये आंकी गई है.
it विभाग का 27 जगहों पर तलाशी 69 लाख रुपये नकद व् 82 लाख के ज्वेलर्स जप्त
भारतीय वायुसेना ने खारडुंगला दर्रे, लेह में स्काईडाइव लैंडिंग की
बताया जाता है कि वो कोलकाता से सोने की ज्वेलरी ट्रैन से लेकर आ रहा था और उसे इसकी डिलीवरी के पटना के एक ज्वेलर्स को करनी थी. एक अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com