Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको का किया गया सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको का किया गया सम्मान

मांग अनुरूप बुजुर्गो को व्हीलचेयर , छड़ी एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया गया

respects

बलौदाबाजार-वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान एवं आभार प्रदर्शित करने के लिए 1 अक्टुबर को विश्व भर मेंअंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज इस अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के संचालित वृधाश्रम श्री वाटिका में निवासरत् वरिष्ठ नागरिको का शाल,श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कोविड 19 के निदेर्शोे का पालन करते हुये समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी आश्रम वासियों एवं आश्रम के कर्मचारियों आदि को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया एवं भेंट स्वरूप मनोरंजन हेतु वाद्ययंत्रो का सेट एवं धार्मिक पुस्तकें प्रदाय की गई। मांग अनुरूप बुजुर्गो को व्हीलचेयर , छड़ी एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रमों को आगे बढ़ातें हुये जिला आयुष विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिको को स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा का सेवन कराया गया । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिनचर्या में योग, व्यायाम एवं साफ-सफाई का महत्व विषय पर डॉ रजनी ध्रुव द्वारा व्याख्यान दिया गया।

लॉकडाउन के दौरान 371 लोंगो से वसूला गया 47000 से ज्यादा राशि का जुर्माना

respects

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुजुर्ग एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आॅनलाईन माध्यम से डॉ राकेश कुमार प्रेमी एवं जिला सलाहकार डॉ सुजाता पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ नागरिको को मानसिक स्वास्थ्य, रोगो से रोकथाम एव बचाव पर संबोधित किया गया। आश्रम वासियो द्वारा इस पर अपने अनुभव भी साझा किये गये।

सिरपुर वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर जनप्रतिनिधियों का विभाग पर आरोप

उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में 9 महिला एवं 3 पुरूष कुल 12 वरिष्ठ नागरिक आश्रम में निवासरत् है जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है, सभी स्वस्थ है। बुजुर्गो में कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु आश्रम में साफ-सफाई, भोजन एवं मेडिकल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अंत में अधीक्षिका वृद्वाश आश्रम संध्या द्विवेदी द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

हमसे जुड़े :