दिल्ली-पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने 29 सितंबर, 2020 को ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इस एमओयू पर उर्जा सचिव, भारत सरकार, संजीव नंदन सहाय और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,पावरग्रिड, श्रीकांत द्वारा उर्जा मंत्रालय और पावरग्रिड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया गया है।
पीडीएस के बारदाने वर्ष 2020-21 की धान खरीदी के कार्य हेतु सुरक्षित रखें जायें -कलेक्टर
कोविड पाजेटिव प्रकरणों में दो की मृत्यु, टाइफाइड, बीपी, शुगर व् निमोनिया से थे पीड़ित-
अवैध रेत भण्डारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,1जेसीबी सहित 40 वाहन ज़ब्त-
इस एमओयू में वित्त वर्ष 2020-21 की अवधि के लिए पावरग्रिड द्वारा प्राप्त किए जाने वाले वित्तीय, भौतिक, परियोजना कार्यान्वयन जैसे विभिन्न मापदंडों से संबंधित लक्ष्य शामिल किए गए हैं। वित्त वर्ष 1993-94 के लिए पहली बार एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद से लेकर अब तक, पावरग्रिड, देश की महारत्न कंपनी और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी (सीटीयू), को एमओयू के अंतर्गत लगातार उच्चतम रेटिंग प्राप्त हो रही है। 31 मार्च, 2020 तक, कंपनी 4,09,899 एमवीए से ज्यादा रूपांतरण क्षमता वाली 248 ईएचवी सब-स्टेशनों और 163,282 सीकेएम से ज्यादा ट्रांसमिशन लाइनों का स्वामित्व और परिचालन कर रही है।
हमसे जुड़े :








































