Home छत्तीसगढ़ पत्रकार नही लोकतंत्र पर किया गया है हमला-अलका चंद्राकर

पत्रकार नही लोकतंत्र पर किया गया है हमला-अलका चंद्राकर

पत्रकारों पर जब उनके लेखनी के डर से जानलेवा हमला किया जाता है तो वह अत्यंत ही निंदनीय कार्य है

image-alka chndraker

महासमुंद-कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अराजकता फैला रही है कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर कांग्रेसी नेता एवं उनके साथियों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले की जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा अलका चंद्राकर ने कड़ी निंदा की है अलका ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा पत्रकार पर हमले की साजिश घटना को अंजाम देने से साफ प्रतीत होता है.

कांग्रेस पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल बनाना चाहती है एक पत्रकार सत्य की राह पर चलने वाले ऐसे व्यक्ति रहते हैं जो गलत कार्य को समाज के सामने लाकर रख देते हैं ऐसे पत्रकारों पर जब उनके लेखनी के डर से जानलेवा हमला किया जाता है तो वह अत्यंत ही निंदनीय कार्य है कुछ दिन पूर्व रेत माफियाओं द्वारा भाजपा एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया था.

गंदगी मुक्त भारत अभियान: छत्तीसगढ़ राज्य को देश भर में मिला दूसरा स्थान

image-kaml shuklaa
फ़ाइल् फोटो

दिव्यांगजन विवाह योजना:एक लाख रूपए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान-

पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में थाने से कांग्रेस नेता एवं उनके साथियों द्वारा घसीटते हुए बाहर निकालना कपड़े फाड़ देना अभद्र गाली गलौज करना इन सब के बावजूद पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहे जिससे इन कांग्रेसी नेताओं को प्रशासन व पुलिस संरक्षण के संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.

जबलपुर हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण,नई टर्मिनल बिल्डिंग व् रनवे का विस्‍तार

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के सलाहकार मंडल में ख्याति नाम पत्रकार हैं जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है क्या वे इस घटनाक्रम की निंदा करेंगे कांग्रेस में एक तरफ अपने घोषणा पत्र में पत्रकार हेतु सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही थी लेकिन सत्ता मद में पत्रकारों पर ही प्राणघातक हमले को अंजाम दिया जा रहे हैं घटनाक्रम के वायरल वीडियो से दोषियों की शिनाख्त करने के लिए पर्याप्त हैं.

हमसे जुड़े :