महासमुंद-कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर कतिपय राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पत्रकार सुरक्षा के व्यापक दिशा निर्देश दिए जाएं और उन पर सख्ती से अमल भी सुनिश्चित किया जाए।
कोविड अस्पतालों और केयर सेंटर्स में ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर बढ़ेंगे
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आंबेडारे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह हाल फिलहाल की कोई इकलौती घटना नहीं है। आए दिन इस प्रकार की वारदातें पूरे प्रदेश में घटित हो रही हैं। एक पत्रकार के साथ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की शिकायत कर थाने से लौट रहे पत्रकारों पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा हमला यह निरूपित कर रहा है कि राज्य में चौथे स्तंभ की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है।
जिला ही नहीं बाहरी राज्यों के मरीज भी स्वस्थ हो रहे है डेडिकेटेट कोविड अस्पताल में
पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की इस तरह की घटनाएं न हों, इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने राज्य में अभिलंब पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती के साथ लागू करने की मांग की है।
हमसे जुड़े ;-