Home छत्तीसगढ़ रक्तदान के इस महादान में अब बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल...

रक्तदान के इस महादान में अब बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल होगी-मोनिका

monika sahu

महासमुंद– युवाओं के साथ साथ युवतियों भी रक्तदान के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहे है इस कड़ी में आज मोनिका साहू ने पहली बार रक्तदान किया उन्होंने इस बारे में अपने विचार साझा करते हुए मोनिका साहू ने कहा कि आमतौर पर युवतियो में यह धारणा रहती है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है आगे चल कर कई तरह से प्रॉब्लम होता है उन्होंने इस सारे मिथ्था को तोड़ते हुए रक्तदान किया.

1,62,00,000 रुपए का 8 क्विंटल 10 किलो गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

मोनिका साहू ने आगे कहा कि रकतदान करने से मुझे भी पहले बहुत डर लगता था लेकिन मैं पहली बार हिम्मत जुटा कर मन में आ रहे सभी प्रकार के विचार को पीछे छोड़ते साहस के साथ आशीर्वाद ब्लड बैंक रायपुर रक्तदान करने के लिए गयी और रक्तदान का यह कार्य मुझे बहुत ही अच्छा लगा अब मैं हर 3 माह के बाद रेगुलर रक्तदान करूँगी ऐसी नेक कार्य के लिए तो मुझे पहले से ही आगे आना था साथ ही इस नेक कार्य के लिए मै अपने अन्य महिला परिचितों सहेलीयों को इस कार्य के लिए प्रेरित करूंगी रक्तदान के इस महादान में युवाओं के साथ अब बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल होगी.

कोरोना के 111 नए मरीज़ों की पहचान तीन की मौत, 62 को इलाज़ के बाद छुट्टी

Blood donation

तीन कोविड मरीजों की मृत्यु बीपी, शुगर, निमोनिया किडनी जैसी बीमारियों से थे पीड़ित

कोरोना काल के चलते बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन नही हो पा रहा है लेकिन रक्तदान दाताओ के द्वारा आए दिन जरुरतमन्द लोगों को रक्तदान कर उनको जीवनदान दे रहे है माँ महामाया रक्त-दाता सेवार्थ समिति महासमुन्द के द्वारा रोजना 5 से 6 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है फरवरी माह से आज  दिनांक तक समिति द्वारा कुल  250 यूनिट से भी अधिक रक्तदान कर चुके है.

कुछ लोग ऐसे हैं जिनका जीवन और कर्म हमारा उत्साह बढ़ाती है-राष्ट्रपति कोविंद

हमसे जुड़े ;-