महासमुंद- रायपुर के निजी चिकित्यालयों में उपचार के दौरान विगत दो दिवसों में क्रमशः गुरूवार एवं शुक्रवार को तीन मरीजों की मृत्यु होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.के. परदल ने की है।
जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार 24 सितम्बर 2020 को शहरी क्षेत्र महासमुंद निवासी 62 वर्षीय मरीज ने उपचार के दौरान रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में दम तोड़ा । जानकारी में बताया गया कि इस मरीज़ को अनियमित रक्तचाप यानी बीपी की समस्या के साथ निमोनिया की भी समस्या थी। इन्हें कोविड-19 का पॉज़िटिव पाया गया था।
भारत में लगातार six day’s नए मामलों की तुलना में अधिक kovid रोगी हुए स्वस्थ
वहीं, दूसरा प्रकरण भी गुरूवार का ही है जहां एक अन्य निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान 65 वर्षीय मरीज की मृत्यु हुई। उन्हें निमानिया के साथ किडनी के गंभीर रोग थे। ये भी कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए थे।
कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने पर किराना दुकान व्यवसायी के ख़िलाफ़ F.I.R.
तीसरा प्रकरण ग्राम खरोरा के 57 वर्षीय निवासी का है। उन्होंने उपचार के दौरान राजधानी के निजी चिकित्सालय में शुक्रवार 25 सितम्बर 2020 को अंतिम सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे भी कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों में से एक रहे। जीवनरक्षक प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
जिले की 15 सीमाओं पर निरंतर चौकसी के लिए 30 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी
कोविड-19 प्रकरणों में अंतिम संस्कार में समन्वय के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अनिमेस राय ने बताया कि कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की उपस्थिति में सभी का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
हमसे जुड़े ;-