Home छत्तीसगढ़ 4 टन 850 किलोग्राम का एक दंतैल नदीमोड़ बरबसपुर होते हुए बेलटुकरी...

4 टन 850 किलोग्राम का एक दंतैल नदीमोड़ बरबसपुर होते हुए बेलटुकरी की ओर गया

उक्त दंतैल बेलसोंडा खार से होते हुए मुख्य मार्ग 353 से नदी मोड़ घोडारी वासनिक धर्म कांटा पहुचा जन्हा पर वह अज्ञानता वश वजन करने वाले पलड़ा पर चढ़ गया

केशवा के एक किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला
haathi file foto

महासमुंद-सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र का एक दंतैल आज अलसुबह से जिला मुख्यालय के नजदीक आसपास के ग्रामों में भ्रमण करता रहा उक्त हाथी किधर से और कब इस इलाके में आया इस बारे में स्पस्ट जानकारी नही मिल पाई. लाक डाउन होने की वजह से लोग अपने अपने में घरो में होने के कारण कोई जन हानि नही हो पाई अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी वही 112 व् वन अमला की टीम को हाथी की जानकारी होने पर उसके आगे चलते हुए आसपास के गाँव में लोगों को चेतावनी देते हुए इससे बचने की जानकारी देते रहे जिसके कारण लोग सचेत रहे.

ग्राम बेलसोंडा के सामाजिक कार्यकर्ता भोलाराम चन्द्राकर से मिली जानकारी के अनुसार एक दंतैल को अलसुबह ग्राम साराड़ीह में मार्निंग वाक् में निकले दो बच्चों ने देखा उसे देखकर दौड़ते हुए भागे जिस वजह से वे गिरकर घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके बाद उक्त दंतैल बेलसोंडा खार से होते हुए मुख्य मार्ग 353 से नदी मोड़ घोडारी वासनिक धर्म कांटा पहुचा.

haathi-nh-353
haathi-nh-353

जंहा पर वह अज्ञानता वश वजन करने वाले पलड़ा पर चढ़ गया धर्मकांटा में मौजूद कर्मचारी ने उसका वजन ले लिया हाथी का वजन 4 टन 850 किलोग्राम पाया गया इसके बाद हाथी नदीमोड़ बरबसपुर होते हुए बेलटुकरी की ओर निकला है जिसके बाद वह ग्राम बेलटुकरी के गलियों में घुमा उसके वह भोरिंग होते हुए अपने अड्डा कुकराडीह बंजर की ओर जाने का अनुमान है

हाथी भगाओ फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि 24 सितम्बर की शाम करीब 4.30 बजे एक दतैल हाथी को राम वन गमन पथ मोहकम लहंगर खडसा से सिरपुर सड़क में काम कर रहे मजदूरों ने खडसा सड़क से पार करते हुए लहंगर तरफ़ जाते हुए देखा गया था।जो लहंगर के नहर नाली से होते हुए गुडरुडीह के कोसम नाला के आगे रमाकांत ध्रुव के खेत में पहुंच कर धान के फ़सल को नुक़सान पहुंचाते हुए परसाडीह के खेतों से होते हुए तुमगाव रारामार्ग 53 के ओव्हरब्रीज से पार कर गोपालपुर के खेत में गया

haathi-lhnger
haathi-lhnger

राधेलाल सिन्हा ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि वही दंतैल परसकोल से बरोडा बाजार सड़क से साराडीह में मार्नीग वाक के दो बच्चों को घायल करते हुए हाथी बेलसोन्डा के रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रेल के सामने से पार कर रेलवे पटरी पारा के गली में घुमते हुए हाथी पुनः रा रा मार्ग 53 को पार कर बिरकोनी बड़गांव एवं बरबसपुर होते हुए बेलटुकरी के गली में विचरण करते हुए भोरीग के पास देखा गया है जहां तक हाथी कुकरा बंजर में पहुंचने की संभावना बनी हुई है। एक  दतैल अचानकपुर के छापर के पास देखा गया था जो छपोराडीह या अचानकपुर जाने की संभावना बनी थी उक्त  हाथी समाचार लिखे जाने तक लहँगर में देखा गया है

हाथी भगाओ फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा का कहना है कि महासमुंद विकास खंड के चारो दिशा में दतैल हाथी को विचरण करते हुए देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसान एवं ग्रामीण जन सुबह एवं शाम को अनावश्यक रूप से खेतों के साथ साथ जंगल एवं सड़क पर नहीं जाना चाहिए। ग्रामीण जन हाथी की जानकारी लेने के बाद ही अपना काम करें।किसान एवं ग्रामीण जन हाथी से दुरी बना कर रहे।अनावश्यक रूप से हाथी के पास भीड़ ना करे। हाथी को देखने के बाद एक दूसरे को जरुर बताएं।

हमसे जुड़े ;-