महासमुंद-बसना थाना व् सायबर सेल के द्वारा भारी मात्र में कफ सिरप के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से 750 नग codeine phosphate ESkuf cough syrup जिसकी कीमत लगभग 2,22,000 रूपयें है को बरामद किया गया है आरोपियों के खिलाफ थाना बसना में धारा 21बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिली की बसना क्षेत्र में कुछ लोग भारी मात्रा में codeine phosphate ESku कफ सिरप ओड़िशा राज्य से अवैध परिवहन कर रहे है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल टीम व थाना बसना की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.सायबर सेल व् थाना बसना की टीम विभिन्न जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखते हुए मोटर सायकल OD17K 0752 को कुदारी बाहरा के जंगल में जाते देखा गया।
विधायक के पहल पर छह गांवों में विकास कार्यों के लिए 96 लाख की मिली स्वीकृति
टीम मोटर सायकल का पीछा करते जंगल की ओर गई। जहाॅ मोटर सायकल में रखा हुआ भारी मात्रा में codeine phosphate ESkuf cough syrup को संदिग्धों द्वारा एक जगह इक्ठ्ठा कर रहा था एवं उनके अन्य साथियों द्वारा कार्टून एवं बोरियों में पैकिंग कर रहे थे। टीम सर्तकता के साथ चारो ओर से घेरांबदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा।
यह संस्थान देशभर के कोविड-19 सैंपलों पर काम करने के औसत समय में सबसे आगे
जिसमें आरोपी निर्पराज पिता बधु छतर (46) निवासी झारबंद, अजीत पिता गजाधर (19) झारबंद, बीरेन्द्र पिता जन पटेल (27) झारबंद, राजेन्द्र पिता पियारी लाल थापा (47) झारबंद, भगवान पिता हिर्सीकेस पटेल (22) सरगुल थाना झारबंद शामिल थे। आरोपियों के कब्जे से 03 कार्टून, 02 बोरी कुल 750 नग codeine phosphate ESkuf cough syrup जप्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 2,22,000 रूपयें है।
आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि codeine phosphate ESkuf cough syrup नशीली सेवन के रूप में उपयोग करने वाले को बिक्री करते है यह ओड़शा से प्रति नग 250 रूपयें की दर से खरीदकर लाते है एवं बसना, सरायपाली के आस-पास क्षेत्र में प्रति नग 300 रूपयें के दर से विक्रय करते है।
kovid-19 मरीजो की देखभाल व् अन्य मामले में बलौदाबाजार राज्य में चौथे स्थान पर
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण साव थाना बसना, सिकांदर भोई प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव आर. त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, हेमंत नायक, युगल पटेल, संदीप भोई, योगेन्द्र दुबें, छत्रपाल सिन्हा द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े ;-