महासमुंद-थाना खल्लारी अंर्तगत ग्राम मामा भांचा में होटल के पीछे ताश खेल रहे 04 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके पास से नकद रकम 7800 रूपये,चार नग मोबाइल ,चार मोटर साइकिल जब्त किया उनके खिलाफ अपराध क्र 170/20धारा 13 जुंआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
फसलों के अवशेष को जुताई पानी एवं डिकम्पोजर डालकर खाद बनाए किसान-dd चौबे
दिनांक 20-09-20 को थाना खल्लारी मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मामा भांचा में धर्मेंद्र साहू के होटल के पीछे रूपए पैसे से हार जीत का दांव लगाकर तांश पत्ती से कुछ लोग जुंआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना खल्लारी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मामा भांचा गांव में छापामार धर्मेंद्र साहू (42)मामा भांचा प्रताप सिंह (40) कमरौद ,केवल राम साहू (38) डोंडरीपाली,अशोक कुमार (47) लाफिनखुर्द थानाको पकड़ा उनके पास से कुल नकद रकम 7800 रूपये,चार नग मोबाइल कीमत 4700 रूपये,चार नग मोटर साइकिल कीमत 80000रूपये,कुल 92500 रूपये एवं 52 नग तांश पत्ती जप्त किया
पिछले 24 घंटे में 12 लाख से अधिक कोविड जांच अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद के आदेशानुसार , तिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश पर थाना खल्लारी पुलिस द्वारा अवैध जुंआ,सट्टा पर निगरानी रखी जा रही है
उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक दीपा केवट के नेतृत्व में गुनेन्द्र ,सुचित्रा वेदानी,शाहिदा बेगम,कविता रानी, दुर्गा प्रसाद मोहंती, लोकेश चंद्राकर, हीराराम ध्रुव, अरविंदर सिंह होरा का योगदान रहा।
महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत
हमसे जुड़े ;-