Home छत्तीसगढ़ महासमुंद अधिकारी सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन की हकीकत का ले रहे है जायज़ा

अधिकारी सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन की हकीकत का ले रहे है जायज़ा

महासमुंद नगर पालिका सहित बागबाहरा और बसना नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र 31 जुलाई तक लगा लॉक डाउन

image-25070LDM
फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-जिले में कोराना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शनिवार 25 जुलाई की रात से यानि रात 12.01  बजे रात्रि से  महासमुंद नगर पालिका सहित बागबाहरा नगर पालिका और बसना नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र में पूर्णतया तालाबंदी (लाॅकडाउन) लगा दिया है । यह लाॅकडाउन 31 जुलाई की मध्य रात्रि तक प्रभावशील रहेगा। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और रोकथाम हेतु उक्त नगरीय क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया था ।

उक्त तीनो सीमा क्षेत्रों में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा। लॉकडाउन एक सप्ताह का है । ऐसा बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए किया गया है। उम्मीद है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को लॉकडाउन से कुछ हद तक रोका जा सकता है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष और प्रभारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी स्वयं दिन में सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन की हकीकत का जायजा ले रहे है । आज सवेरे-सवेरे महासमुंद में तालाबंदी (लाॅकडाउन) के पालन स्थित का जायज़ा अनुविभाग़ीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चंद्रवंशी ने लिया ।

इस जिले में कोविड-19 का पहला मामला 29 मई को सामने आया अभी 17 प्रकरण सक्रिय

image-2507LDM

कलेक्टर एवं दंडाधिकारी  कार्तिकेया गोयल ने जारी आदेश में कहा नियम तोड़ने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। लाकडाउन के दौरान तय समयावधि मैं घरों में जाकर दूध बांटने वाले दूध विके्रता प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक एवं सायं 5.00 बजे से सायं 6.30 बजे तक लाॅक डाउन से मुक्त रहेंगे। इसक साथ ही ठेले पर एक स्थान से दूसरे स्थान जा-जाकर फल, सब्जी विक्रय करने वाले विक्रेताओं को भी प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक अनुमति होगी। न्यूज पेपर हाॅकर भी प्रातः 6.00 बजे से 10ः00 बजे तक इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के आवागमन को छोड़कर किसी को आने-जाने पर बंदिश है ।महासमुंद सीमाक्षेत्र में बनाए गए 11 चेकपोस्ट पर पुलिस तैनात कर दी गई है ।

भारत-आसियान कोविड के बाद की दुनिया में आर्थिक सुधार में निभाएंगे अग्रणी भूमिका

image_25070LD12M

बसना sdm कुणाल दूदावत ने लॉकडाउन ज़मीनी स्थित देखी । उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाज़ार बंद है । दी गई छूट अनुसार फल-सब्ज़ी आदि की दुकान तय समय पर खुली रहेंगी । बिना मास्क एवं बेवजह निकलने वाले 12 लोगों पर चालानी करवाई की गई है । चेक पोईँट पर कड़ी नज़र है । लॉकडाउन पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल तीनो नगरीय सीमा में पूरी पैनी नज़र बनाए हुए है ।

*** To Read More News, See At The End of The Page–

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU