महासमुंद – जिले के विकासखंड पिथौरा में गुरूवार और शुक्रवार को दो व्यक्तियों की क़ोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आज शनिवार से पिथौरा नगरीय क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन घोषित किया है।
अनुविभागीय राजस्व बी.एस.मरकाम ने बताया कि इस दौरान नगर में हर तरह की गतिविधि बंद रहेगी। लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा, यदि वह बाहर निकले तो कार्रवाई की जाएगी। नगर में संपूर्ण लॉकडाउन में केवल दूध और दवाईयों की दुकानें ही खुली रहेंगी।प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और रोकथाम हेतु पिथौरा नगरीय क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया है।
भागीरथी पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र के जोनल मास्टर प्लान को मिली मंजूरी
आगामी आदेश तक पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा। ऐसा बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए किया गया है। उम्मीद है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को लॉकडाउन से कुछ हद तक रोका जा सकता है। लॉकडाउन का कराने के लिए थानाध्यक्ष और प्रभारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी स्वयं दिन में सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन की हकीकत को देखेंगे।
कोरोनावायरस को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी राजनैतिक दलों को लिखा पत्र
आपातकालीन के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रबतिबंध रहेगा। इसके अलावा मेडीकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। व्यवस्थानुरूप पुलिस पैट्रोलिंग की जावेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं कॉन्टेक्ट्स के सेम्पल जांच आदि की कार्रवाई जायेगी। जरूरी व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण, पुलिस, राजस्व, नग़र पालिका एवं चिकित्सा अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। कंटेन्मेंट जोन के पर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया है।
*** To Read More News, See At The End of The Page-