कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने बैठना किसी सपने के समान था। जालीम साय ने बताया कि अपनी मेहनत और बार-बार प्रयास करने से कोई भी व्यक्ति कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जा सकता है।इससे पूरा परिवार बहुत खुश है।
सूरजपुर – बालीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किये जाने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री लेकर छः लाख पचास हजार की राशि जीतने वाले जिले के जालीम साय से आज संयुक्त जिला कार्यालय में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने सौजन्य भेंट की। साल भेंट देकर प्रोत्साहित एवं सम्मान किया। इस दौरान जालीम साय के साथ उनकी धर्मपत्नि शशिकला एवं बच्चे साथ थे। खेलसाय एवं कलेक्टर ने पूरे परिवार से इस अनोखे अनुभव और उनके प्रयासों को जाना साथ ही बताया कि ऐसे लोकप्रिय कार्यक्रम में राशि जीतने पर जिले भर के लोग आप पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है और अन्य युवा आपसे प्रेरणा भी लेंगें।जालीम साय से उनके अनुभव पूछने पर बताया कि उन्होंनें 6 से 7 सालों से कौन बनेगा करोड़पति में जाने का प्रयास कर रहे थे और इस वर्ष यह मौका आया कि वे कार्यक्रम में पहुॅच पाये और वहॉ चार तरह की परीक्षा देने के बाद एंट्री मिली जहॉ फॉस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने पर हॉट सीट में बैठने का मौका मिला। कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने बैठना किसी सपने के समान था। जालीम साय ने बताया कि अपनी मेहनत और बार-बार प्रयास करने से कोई भी व्यक्ति कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जा सकता है। इससे पूरा परिवार बहुत खुश है। वापस आने पर सभी मुझे सौम्य नेकी नाम से ही बुला रहे हैं। इस दौरान राजीव सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश राजवाडे़ उपस्थित थे।