Home छत्तीसगढ़ बलौदा बाज़ार 35 किलोमीटर लम्बा राम वन गमन पथ में लगाये जाएंगे 27 हजार...

35 किलोमीटर लम्बा राम वन गमन पथ में लगाये जाएंगे 27 हजार पौधे

राम वनगमन पथ Ram Vanagaman Path के अंतर्गत जिले में गिधौरी से औरई के बीच लगभग 35 किलोमीटर लम्बाई में पौधारोपण किये जाने का निर्णय लिया गया

430610_09070_00

बलौदाबाजार-राम वन गमन पथ Ram Vanagaman Path पौधरोपण अभियान के अंतर्गत शनिवार 11 जुलाई को कसडोल विकासखण्ड के ग्राम मुढ़ीपार में सवेरे 11 बजे विशाल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन planning किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

अध्यक्षता जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में समारोह में विधायक  शकुन्तला साहू, विधायक चन्द्रदेव राय, विधायक शिवरतन शर्मा, विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं वन विभाग के सभापति विक्रांत साहू मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि राम वनगमन पथ Ram Vanagaman Path के अंतर्गत जिले में गिधौरी से औरई के बीच लगभग 35 किलोमीटर लम्बाई में पौधारोपण किये जाने का निर्णय लिया गया है। लगभग 27 हजार पौधे लगाये जाएंगे। जिला पंचायत द्वारा सचालित मनरेगा योजना के तहत इसके लिए राशि प्रदान की गई है।

राम वन गमन पथ पर लगे पौधों की सुरक्षा के लिए स्व सहायता समूहों द्वारा बांस का ट्री गार्ड निर्माण कर लगवाया जा रहा है। इसमें लगभग 15 हजार ट्री गार्ड का निर्माण कराया जा चुका है। शेष हिस्सों Remaining parts को लाहे की बारबेड तार से फेंन्सिग किया जायेगा। समारोह में मिश्रित प्रजाति जैसे बरगद, पीपल, आम,नीम, जामून आदि प्रजाति के पौधे लगाये जाएंगे। पौधों के बढ़ने पर 7 साल के बाद इन्हें स्व सहायता समूह अथवा ग्राम पंचायतों को सौंप दिया जायेगा। ताकि वे इसकी रख-रखाव कर भविष्य में होने वाले लाभ अर्जित कर सकें और आमदनी का जरिया बढ़ा सकें।

To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU