Home छत्तीसगढ़ महासमुंद गौठान निर्माण होने से खुले में घुमने वाले मवेशियों की होगी रोकथाम...

गौठान निर्माण होने से खुले में घुमने वाले मवेशियों की होगी रोकथाम -विधायक

विधायक ने ग्राम पंचायत मुढ़ेना में किया गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन

430610-010755

महासमुंद- गौठान निर्माण होने से खुले में घूमने वाले मवेशियों की रोकथाम हो सकेगी। साथ ही साथ फसल नुकसान पर रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनहित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी स्थानों में गौठान निर्माण का फैसला भी ऐतिहासिक है उक्त बातें गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन के दौरान विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा कही गई.

ग्राम पंचायत मुढ़ेना में गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में किया  कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चन्द्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चन्द्राकर, दिग्विजय साहू, राजेन्द्र चन्द्राकर, हीरा बंजारे, देवेन्द्र चन्द्राकर, दिलीप चन्द्राकर मौजूद थे।

मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना

कार्यक्रम के दौरान सरपंच गोवर्धन बाँधे ने सड़क निर्माण की बात रखी। उन्होंने बताया कि भारी वाहन से सड़क बदतर स्थिति में है। बारिश में कीचड़ तो गर्मी में धूल से परेशानी होती है। शासन व प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद भी सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। जिस पर विधायक ने गांव पहुंच मार्ग के लिए भी उचित पहल करने की बात कही।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीकमचंद विश्वकर्मा, हेमंत सोनवानी, तोरण सिन्हा, भरत साहू, ढेलु निषाद सहित पंचगण मौजूद थे।

430610_010756

विकास कार्यों से प्रभावित होकर किया कांग्रेस प्रवेश

भूमिपूजन के बाद क्षेत्र में विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत मुढेना के उपसरपंच टीकमचंद विश्वकर्मा के नेतृत्व में पचास लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक ने कांग्रेस प्रवेश करने वालों को गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में विक्रम सोनवानी, महेंद्र सोनवानी, विरेंद्र मिरी, वीरसिंग कोसले, सूर्या सोनवानी, सुनील बंजारे, सतीश बंजारे, मनोज कोसले, कमलेश, खेलावन सोनवानी, कमलेश चतुर्वेदी, कमल सोनवानी, हिमेंद्र सोनवानी आदि शामिल हैं।

7 मुख्य नगरपालिका अधिकारी की रोकी गयी वेतन वृद्धि

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-