Home छत्तीसगढ़ शहीद के परिजनों को 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रुपये...

शहीद के परिजनों को 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रुपये एक्सग्रेसिया राशि देने का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप अग्रिम कार्यवाही हेतु वित्त विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

अमर-जवान

रायपुर-प्रदेश के संवेदनशील गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने युद्ध अथवा सैन्य कार्यवाही में छत्तीसगढ़ के शहीद सेना अधिकारियों और सैनिकों की विधवा, आश्रितों, परिजनों को 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रुपये एक्सग्रेसिया राशि (अनुग्रह अनुदान) स्वीकृत किये जाने हेतु पहल की है। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार अग्रिम कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप वित्त विभाग को भेजा दिया गया है।

राज्य सरकार प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में लगे देश के जवानों के हित में लगातार कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशन में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष पहल पर 18 मार्च 2020 को आदेश जारी कर नक्सली जिले में शहीद जवानों (राज्य पुलिस बल, केन्द्रीय सैनिक बल) के परिजनों को दी जाने वाली एक्सग्रेसिया राशि (अनुग्रह अनुदान) 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई है।

6 जुलाई से हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी, ”हमारा घर-हमारा विद्यालय” का शुभारंभ


छत्तीसगढ़ में अब तक 360.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 360.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में सरगुजा में 187.9 मिमी, सूरजपुर जिले में अब तक सर्वाधिक 435.5 मिमी, बलरामपुर में 249.7 मिमी, जशपुर में 305.5 मिमी, कोरिया में 271.7 मिमी, रायपुर में 226.2 मिमी, बलौदाबाजार में 197.9 मिमी, गरियाबंद में 263.2 मिमी, महासमुन्द में 357.2 मिमी, धमतरी में 277.8 मिमी, बिलासपुर में 221.8 मिमी, मुंगेली में 193.0 मिमी, रायगढ़ में 275.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 176.7 मिमी, कोरबा में 385.8 मिमी, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 301.9 मिमी, दुर्ग में 264.5 मिमी, कबीरधाम जिले में 112.5 मिमी, राजनांदगांव में 244.9 मिमी, बालोद में 283.1 मिमी, बेमेतरा में 214.1 मिमी, बस्तर में 222.2 मिमी, कोण्डागांव में 361.0 मिमी, कांकेर में 266.5 मिमी, नारायणपुर में 263.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 259.9 मिमी, सुकमा में 228.0 मिमी और बीजापुर में 257.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

अब EWS भवन के लिए 25 हजार तथा LIG भवन के लिए 50 हजार रूपए होगी पंजीयन राशि

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 28 जून को सुबह राज्य में कुल 2.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसमें सरगुजा में 1.0 मिमी, बलरामपुर में 0.6 मि.मी., जशपुर में 3.2 मि.मी., रायपुर में 2.1, बलौदाबाजार में 7.8 मि.मी. और गरियाबंद में 17.2 मि.मी., महासमुंद में 4.8 मि.मी., धमतरी में 1.3 मि.मी., मुंगेली में 1.0 मि.मी., रायगढ़ में 0.9 मि.मी, जांजगीर-चांपा में 0.1 मि.मी., कोरबा में 4.3 मि.मी., दुर्ग में 1.9 मि.मी., राजनांदगांव में 0.4 मि.मी., बालोद में 7.2 मि.मी., बेमेतरा में 5.0 मि.मी., कोण्डागांव में 2.5 मि.मी., कांकेर में 0.1 मि.मी., नारायणपुर में 2.8 मि.मी. और बीजापुर में 3.8 औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।

विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए दिए पांच लाख रुपए

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-