Home देश पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में लोगों...

पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में लोगों से अपने विचार साझा करेंगे

मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 66-वीं कड़ी होगी

2020627_430610

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 66-वीं कड़ी होगी।

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क तथा आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और  मोबाइल एप पर भी प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू. ट्यूब चैनलों पर भी उपलब्‍ध रहेगा।

आकाशवाणी से मन की बात के प्रसारण के तुरन्‍त बाद इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जायेगा जिसे रात आठ बजे फिर से सुना जा सकता है।

घरेलू उडानों में 33 की जगह अब 45 प्रतिशत यात्रियों की अनुमति

दिल्ली-सरकार ने भारतीय एयरलाइन कम्‍पनियों को घरेलू उडानों में 33 प्रतिशत यात्रियों की जगह 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी है। नागर विमानन मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू उडानें दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी थी।

मंत्रालय ने कल अपने 21 जून को जारी आदेश को संशोधित करते हुए घरेलू उडानों में 33 प्रतिशत की बजाए 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी। मंत्रालय ने हवाई यात्रा के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय से कहा गया है कि वह नए आदेश के अनुरूप घरेलू उडानों की समय सारणी तय करे।

यह भी पढ़े:महिला एवं बाल विकास की टीम ने रोका दो नाबालिग कन्याओं का बाल-विवाह

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-