देश के आठ राज्यों से राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आज चुनाव होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण 18 सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक से चार सीटों और मिजोरम तथा अरूणाचल प्रदेश से एक-एक सीट को शामिल करते हुए कुल 24 सीटों पर चुनाव करवाने की घोषणा की गई थी।
कर्नाटक की चार और अरुणाचल प्रदेश की 1 सीटों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो जाने से अब बाकी बची राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम तथा मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव हो रहा है।
झारखंड की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं, आंध्र प्रदेश में चार सीटों के लिए 5 उम्मीदवार हैं मध्य प्रदेश में तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है।
मिजोरम में एक सीट के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।गुजरात में चार सीटों के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। आज होने वाला मतदान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा जबकि मतगणना 5:00 बजे के बाद शुरू हो जाएगी
भारत- चीन सीमा स्थिति पर चर्चा पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत- चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष वर्चुअल तरीके से यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ेंगे.
सर्वदलीय बैठक में लद्दाख से लगी चीन की सीमा पर स्थिति, और खास तौर से गलवान वैली में वर्तमान स्थिति की चर्चा की जाएगी. गलवान वैली में 15-16 जून के बीच की रात भारतीय सेना के 20 जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. हालांकि इससे पहले उन्होंने चीन की सेना को भारी क्षति पहुंचाई थी, जिसमें भारी संख्या में उनके जवान मारे गए थे.बैठक में पीएम मोदी इस बड़े मुद्दे पर ना सिर्फ राजनीतिक दलों को जानकारी देंगे बल्कि साथ ही आगे की रणनीति को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं.
Facebook https:dailynewsservices/