Home छत्तीसगढ़ मादा हाथी मृत्यु: वनमंडलाधिकारी को कारण बताओ नोटिस व चार अधिकारियों का...

मादा हाथी मृत्यु: वनमंडलाधिकारी को कारण बताओ नोटिस व चार अधिकारियों का निलम्बन आदेश जारी-

रायपुर:राज्य शासन द्वारा सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत बलरामपुर वनमंडल के राजपुर रेंज के अतौरी में मादा हाथी के मृत्यु की जवाबदारी तय करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी वनमंडलाधिकारी  प्रणव मिश्रा, वन मण्डल बलरामपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इनके अलावा वन विभाग के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े :बलौदाबाजर जिला में 5 नए कोरोना मरीज की पुष्टि

वन विभाग द्वारा वनमंडलाधिकारी  प्रणव मिश्रा को मादा हाथी की मृत्यु की सूचना समय पर नहीं देने और मानव हाथी द्वंद नियत्रंण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ नाटिस जारी किया गया है। राजपुर रेंज के उप वन मण्डलाधिकारी  के.एस. खुुटिया, वन संरक्षक परिसर रक्षक अतौरी पश्चिम  भूपेन्द्र सिंह, वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी राजपुर अनिल सिंह और उप वन क्षेत्रपाल  राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को कर्तव्यों में गंभीर चूक एवं लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है.

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU