रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित मासिक बाल मैगजीन माइंडराइड का विमोचन किया। अंग्रेजी भाषा की बाल मैगजीन माइंडराइड की सम्पादक और प्रकाशक प्रियंका अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसमें 7 से 14 वर्ष के बच्चों की रुचियों और ज्ञानवर्धन को ध्यान में रखा है.
यह भी पढ़े :विधानसभा अध्यक्ष ने श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रकाशित पंचांग का किया विमोचन-
मैगजीन में प्रेरणादायी कहानियों, स्वास्थ्य, विज्ञान के आविष्कार, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स तथा बाल जीवन से जुड़े अन्य विषयों के लेख प्रकाशित किये गए हैं। बच्चों ने भी इसमें लेख लिखे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माइंडराइड मैगजीन के प्रकाशन पर हर्ष जताते हुए बाल मन को संस्कारित करने के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर अमित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, वंशिका मित्तल, अक्षिता अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
विश्व रक्तदान दिवस : राज्यपाल ने आम नागरिकों से की रक्तदान करने की अपील
रायपुर:राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राज्य के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। सिकलसेल एनीमिया, थैलेसिमिया, प्रसव के समय महिलाओं को, किसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर या बीमार होने पर लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो दान किये रक्त से उसकी पूर्ति की जा सकती है। ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिये पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है। राष्ट्र में निर्मित वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया जा सकता है.
उन्होंने कहा है कि स्वस्थ्य व्यक्ति सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए चिकित्सक की सलाह पर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं। राज्यपाल ने कहा है कि सामाजिक दूरी और रक्तदान हेतु जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें और संकटाग्रस्त मनुष्य का जीवन बचाएं। एक व्यक्ति द्वारा किये गये रक्तदान से चार जिंदगियां बच सकती हैं.
जुडीए हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU