महासमुंद-गांवों में राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। गांवों की खुशहाली के बगैर राज्य व देश का विकास संभव नहीं है। प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व विभिन्न विकासात्मक कार्यों को रखते हुए आश्वस्त किया कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।उक्त बाते ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन के समय खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कही
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोटियापानी में नवीन पंचायत भवन का निर्माण होगा करीब 14 लाख 15 की लागत से.बुधवार की शाम विधायक द्धारिकाधीश यादव ने पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के बाद विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि लंबे समय से यहां पंचायत भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए नवीन पंचायत भवन के लिए राशि स्वीकृत कराने का प्रयास किया गया। तब कहीं जाकर 14 लाख 15 हजार रूपए की स्वीकृति मिल सकी है। उन्होंने कहा कि पहले ग्राम घोटियापानी हाथीबाहरा पंचायत में आता था। लेकिन घोटियापानी के ग्राम पंचायत बनने के बाद से पंचायत का कामकाज दीगर सरकारी भवनों से संचालित हो रहा था। राशि स्वीकृत होने और निर्माण जल्द होने से ग्राम पंचायत का कामकाज खुद के भवन में हो सकेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बागबाहरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपंेंद्र ठाकुर, पूर्व काॅलेज अध्यक्ष राहुल सलूजा, मनोज गोयल, लालाराम मांझी, तुलाराम ठाकुर, चमारराय नेताम, नाथूराम महानंद, समारू राम, मेहत्तर सिन्हा, सलीम हुसैन, चैतराम सबर, धरमू ठाकुर, किशोर ठाकुर, गणेश यादव, सचिव पवन कुमार ध्रुव मौजूद थे।