Home छत्तीसगढ़ 14 नए मरीज मिले कोरोना के प्रदेश में

14 नए मरीज मिले कोरोना के प्रदेश में

बलौदाबाजर जिला में 3 और नए मरीजों की पुष्टि,संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुआ 120

रायपुर. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. इनमें जिला रायपुर से 7, बलौदाबाजार से 3, राजनांदगांव से 2, बेमेतरा व जांजगीर से 1-1 हैं. जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं 12 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इनमें एम्स रायपुर से महासमुंद के 4, मुंगेली के 3, कबीरधाम, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर व रायगढ़ के 1-1 शामिल हैं.

वहीं विगत रात्रि एम्स रायपुर में भर्ती जिला दुर्ग की एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई हैं. एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 859 हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1211 हो गया है. इनमें 347 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि कोरोना से 5 की मौत हुई है.

जिला में 3 और नए मरीजों की पुष्टि,संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुआ 120

बलौदाबाजार, 9जून 2020/आज दोहपर 3 बजें तक एम्स रायपुर के जरिए जिला में 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। आज मिले सभी मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम लुकापारा के है। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 सौ 20 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 1सौ 6 एवं 14 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। सभी का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है।

से जुड़े:-

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU