Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता कमाण्डो की सेवा अवधि में 6 माह की वृद्धि

स्वच्छता कमाण्डो की सेवा अवधि में 6 माह की वृद्धि

khaaskhbar

नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर प्रदेश के सभी 166 नगरीय निकायों में कार्यरत 1 हजार 875 स्वच्छता कमाण्डो की सेवा अवधि में छह माह की वृद्धि की गई है। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता गतिविधियों की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पालिका निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में कार्यरत स्वच्छता कमाण्डो की सेवा अवधि बढ़ाई गई है।

इस आशय का आदेश आज मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के 14 नगर पालिक निगमों में 450 स्वच्छता कमाण्डो, 43 नगर पालिका परिषदों में 710 स्वच्छता कमाण्डो और 109 नगर पंचायतों में 715 स्वच्छता कमाण्डो कार्यरत है।

राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर  किया नमन

 

रायपुर-राज्यपाल अनुसुईया उइके ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकनायक बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा है कि बिरसा मुण्डा ने महाविद्रोह चलाकर तत्कालीन ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी। उन्होंने अंग्रेजों से न केवल राजनीतिक आजादी के लिए संघर्ष किया, बल्कि आदिवासियों के सामाजिक और आर्थिक अधिकारों के लिए भी लड़ाई लड़ी। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लोक नायक के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे।

 

हमसे जुड़े;-

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU