Home छत्तीसगढ़ कोरोना मरीज ससुराल में 45 लोग के संपर्क में रहा,27 लोग का...

कोरोना मरीज ससुराल में 45 लोग के संपर्क में रहा,27 लोग का लिया गया सेंपल

corona
सांकेतिक फोटो
फिगेश्वर से दीपक पोद्दार 

फिगेश्वर-शनिवार देर रात नवापारा में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में एक पॉजिटिव मरीज शनिवार सुबह अपने ससुराल समीप के ग्राम जेंजरा आया था जो देर शाम तक रुककर वापस नवापारा चला गया.इस दौरान वह गांव के रिश्तेदारों सहित अन्य लगभग 45 लोगो से संपर्क में रहा। रविवार को जैसे ही उनका रिपोर्ट पॉजिटिव होने व देर रात रायपुर ले जाने की सूचना क्षेत्र में मिली। ग्रामीण अंचल में हड़कंप मच गया।

ग्राम जेंजरा में खबर मिलते ही सुबह से ही सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। पॉजिटिव मरीज शनिवार को जेंजरा में होने की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर बीएमओ वीके हिरौंदीया ने तत्तपरता दिखाते हुए स्वास्थ्य अमले के साथ गांव पहुच पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लगभग 45 लोगो का पहचान किया गया।

फिगेश्वर_ 020706
स्वास्थ विभाग की टीम व् जनप्रतिनिधि

जिनमे से जिन 27 लोगो के साथ ज्यादा देर तक समय बिताए उन लोगो का स्वाब सेंपल ले लिया गया है। बताया गया कि उक्त पॉजिटिव मरीज के ससुराल पक्ष में रिश्तेदार के घर शादी है। जिसके कारण पिछले रविवार को अपनी पत्नी व बच्चे को ससुराल में छोड़ दिया था। इस बीच वह दो तीन बार जेंजरा भी आया था। लेकिन शनिवार को उनके रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रायपुर ले जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

वही खबर पाकर पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने ग्राम जेंजरा पहुंचकर हालचाल जाना साथ ही लोगों से अपील की  लोग जरूरी काम होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले साथ ही सोशल डिस्टेश का पालन करने को कहा गया। उन्होंने जेंजरा की सरपंच हीरामणी साहू से कहा कि जिन जिन घरों में मरीज के जाने की सूचना मिली है उसे सेनेटाइज कर संपर्क में आये लोगो को क्वारेंटाइन करने ले लिए कहा।

वही संपर्क में आये ससुराल पक्ष के 7 लोगो को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। तथा बाकी अन्य लोगो को होम आइसोलेशन में रख उनके घरों के सामने पोस्टर चस्पा कर उनके घरों में किसी अन्य लोगो को आने जाने वर्जित किया गया है। बीएमओ वीके हिरौंदीया ने बताया कि पूरे ब्लाक में 92 क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है।जिसमे से अभी वर्तमान में 33 सेंटर में 129 लोग क्वारेंटाइन है। जिसका स्वाब सेंपल लिया जा चुका है। रिपोर्ट अभी नही आया है। इसके पहले पूरे 92 क्वारेंटाइन सेंटर में लगभग 450 के स्वाब सेंपल में से 1 को छोड़ बाकी का रिपोर्ट नेगेटिव है।

To Read More News, See At The End

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

छ.ग के इस जिले में एक साथ मिले 42 कोरोना पाजेटिव के नए मरीज