Home छत्तीसगढ़ पौधरोपण किया पुलिस विभाग द्वारा

पौधरोपण किया पुलिस विभाग द्वारा

बाजार चौक मे प्रथम प्रोटेम स्पीकर महेन्द्र बहादूर ने पौधारोपण किया

फिंगेश्वर-दीपक पोद्दार

फिंगेश्वर-5 जून को पर्यावरण दिवस पर फिंगेश्वर थाना के 64 गांवों मे पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुलिस मित्र गांव- हरियर छांव के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन का पैगाम दिया।

इस कार्यक्रम को लेकर गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय धु्रव के निर्देशानुसार एवं मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी वेदवती दरियो एवं पुलिस स्टाप ने पौधरोपण मे अपनी जिम्मेदारी निभाई।

इसी प्रकार ग्राम सोरिद खुर्द मे शहीद फनेश्वर सिन्हा की स्मृति मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पौधरोपण किया। बाजार चौक मे विधान सभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर महेन्द्र बहादूर सिंह एवं थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने नागरिको के साथ पौधरोपण किया।

नरवा विकास योजना के तहत नदी किनारें वृहद स्तर पर किया जाएगा पौधरोपण-

photo 2-0606

थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि पुलिस विभाग के द्वारा पौधरोपण का अभियान अपने अपने थाना क्षेत्रों मे चलाकर खासकर बड़ एवं पीपल के पौधों का रोपण किया है जिनकी देखभाल पुलिस के अधिकारी कर्मचारी करेंगें। बड़ एवं पीपल मे आक्सीजन की अधिक मात्रा होती है जिसके चलते पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सकता है।

इस अवसर नगर के साप्ताहिक बाजार मे नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ट भाजपा नेता भागवत हरित, एल्डरमेन ओमप्रकाश बंछोर, वरिष्ट कांगे्रसी नेता राकेश तिवारी,शरद चतुर्वेदी पार्षद अनिल चंद्राकर, पार्षद कमलेश यादव, पार्षद नरेश लहरे, किरण सोनी आदि ने कार्यक्रम मे शामिल होकर पौधारोपण किया।

गैंस सिलेण्डरों के वितरण में हुये फर्जीवाडे का खुलासा 1534 नग गैंस सिलेण्डर जब्त

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU