जिला कार्यालय में निवृत्तमान कलेक्टर सुनील कुमार जैन को दी गई विदाई

1062705 विदाई

महासमुंद- निवृत्तमान कलेक्टर सुनील कुमार जैन को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई.ज्ञातव्य है कि सुनील कुमार जैन का तबादला बलौदाबाजार-भाटापारा में कलेक्टर के पद पर हुआ हैं. उन्होंने अपर कलेक्टर आलोक पाण्डेय को आज शाम अपना कार्यभार सौंपा.

कलेक्टर जैन ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में महासमुंद जिले में अपनेे लगभग एक वर्ष पाॅच माह के कार्यकाल में सहयोग के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया.उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के साथ-साथ नवजीवन, नवकिरण एवं नव आरोग्यम् को जिले में क्रियान्वयन किया और इसका अच्छा प्रतिसाद मिला.

इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय ने इस अवसर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान,आलोक पाण्डेय, एस.डी.एम. महासमुंद सुनील कुमार चन्द्रवंशी, बागबाहरा एस.डी.एम.भागवत जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

संभागायुक्त चुरेन्द्र ने जिला कार्यालय किया आकस्मिक निरीक्षण अधिकारियों को दी आवश्यक दिशा-निर्देश


विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रवासी श्रमिकों की सहायता

महासमुंद- जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना कमिटी का गठन किया गया हैं जिसके माध्यम से जरुरतमन्द एवं निराश्रितों की सहायता की जा रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव मोहम्मद जहाँगीर तिगाला ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी, जिसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है.इस परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में आपदा प्रबंधन कमिटी का गठन किया गया है.

इस क्रम में लॉकडाउन के दौरान वाहनों से एवं पैदल अपने गंतव्य स्थानों पर जा रहे प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए महासमुंद, बागबाहरा एवं खरियार रोड पर ग्राम टेमरी के पास स्थित ओड़िशा बार्डर में प्रशासन द्वारा स्थापित स्टॉप-चेक कैम्प पर प्रवासी श्रमिक सहायता केन्द्र की स्थापना की गई हैं.

जिसमें पैरालीगल वालंटियर हरिचंद साहू की ड्यूटी लगाकर महिलाओं को प्रतिदिन फूड पैकेट, पेयजल (एक लीटर मिनरल वाटर), चप्पलें, बच्चों के लिए दूध, चॉकलेट, फ्रूटी आदि का वितरण किया जा रहा है.वितरण के पूर्व श्रमिकों के हाथों को सेनेटाइजर के माध्यम से साफ तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन कराया जा रहा है.

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU