कोरोना के 4 मरीज़ हुये डिस्चार्ज कुल 19 प्रकरण में से

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

बलौदाबाजार-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने इलाज़ के बाद ठीक होने पर जिले के 4 मरीजों को छुट्टी दे दी है.अब बचे हुए जिले के 15 मरीज़ों का इलाज जारी है.गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 19 प्रकरण दर्ज हुए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि डिस्चार्ज हुये मरीज़ों का प्रकरण इस तरह से है.जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 2 तथा बलौदाबाजार और सिमगा विकासखण्ड के 1-1 मरीज़ शामिल हैं.बिलाईगढ़ के 2 में से एक पवनी और एक मरीज़ दुरूग गांव का है तथा बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव और सिमगा के ग्राम दरचुरा से एक-एक मरीज़ हैं.

शुक्रवार को पिथौरा में सात संदेहास्पद प्रकरणों को किया गया होम आइसोलेटेड

ये सभी मरीज़ प्रवासी श्रमिक हैं जो कि पिछले 12 से 14 मई के बीच हैदराबाद, महाराष्ट्र और कोरबा से वापस आये थे.ये सभी अपने गांव के स्कूल भवन में क्वारंटाइन का पीरियड काट रहे थे.इसी दौरान सैंपल लेकर जांच कराए जाने पर पॉजिटिव केस मिला था.इन सभी को एम्स रायपुर में भर्ती कराकर इलाज़ किया गया.नौ-दस दिन के सघन इलाज में सब ठीक हो गए.इनमें से धाराशिव वाले मरीज़ को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा स्कूल में क्वारंटाइन पर और बाकी तीनों मरीज़ों को अपने घर मे होम क्वारंटाइन पर रखकर निगरानी की जा रही है.

To Read More News, See At The End of The Page-

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU