चयनित अभ्यर्थियों ने विधायक को सुनाई अपनी व्यथा

विधायक से मुलाकात,2705

महासमुंद-शिक्षक भर्ती 2019 की प्रक्रिया साल भर बीतने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है.जिससे चयनित युवा बेरोजगार अभ्यर्थी परेशान हैं.आला अधिकारियों के ध्यान में लाने के बाद भी आगे की प्रकिया नहीं हो रही है.इससे परेशान अभ्यर्थियों ने बुधवार को विधायक निवास पहुंचकर विधायक विनोद चंद्राकर को अपनी व्यथा सुनाई.जिस पर विधायक ने इस मामले को लेकर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया.

स्कूलों में कम्प्यूटर लैब और ई-क्लास रूम से होगी पढ़ाई , प्रदेश के हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल चयनित-

मुलाकात के दौरान देवेंद्र साहू, बुधराम सोनवानी व भोजराज नंद ने विधायक को बताया कि नियमित शिक्षक भर्ती 2019 का विज्ञापन विगत वर्ष 9 मार्च 2019 को जारी किया गया था.जिसके अंतर्गत व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक व सहायक शिक्षक प्रयोगशाला के लिए कुल 14580 पदों पर भर्ती होनी है.इधर एक साल बीतने के बाद अब तक सिर्फ परीक्षा आयोजित कर परिणाम ही जारी किए गए हैं.

चार-छह माह पूर्व सत्यापन कार्य की प्रक्रिया कछुआ चाल से शुरू हुई। आज तक न तो व्याख्याता पदों की अंतिम निराकरण सूची जारी की गई और न ही किसी भी शिक्षक संवर्ग की प्रथम पात्र-अपात्र सूची जारी हुई है.जिससे शिक्षक भर्ती के समस्त चयनित युवा बेरोजगार अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं.जिस पर विधायक ने इस मामले को लेकर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया है।

To Read More News, See At The End of The Page-

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU