अर्थव्यवस्था मंत्री यासुतोषी निशिमुरा ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार द्वारा गठित पैनल के विशेषज्ञों ने डेढ़ महीने से अधिक समय तक चले आपातकाल की स्थिति को समाप्त करने की योजना को मंजूरी दे दी है.आबे को संसदीय समितियों से समर्थन मिलने के बाद सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसकी समाप्ति की घोषणा की.
एक विशेष सरकारी पैनल के विशेषज्ञों ने टोक्यो और चार अन्य प्रान्तों में कोरोना वायरस आपातकाल हटाने की योजना को मंजूरी दे दी है.इसके बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने व्यवसायों को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की अनुमति देकर मार्ग प्रशस्त हो गया है.
टिड्डियों की वजह से सोमालिया में लगा आपातकाल
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस के कारण लागू आपातकाल सोमवार को टोक्यो और कुछ अन्य हिस्सों से समाप्त कर दिया है.जापान मे करीब 16,600 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि संक्रमण के कारण करीब 850 लोगों की मौत हुई है.
निशिमुरा ने कहा कि आपातकाल हटाने का मतलब महामारी का अंत नहीं है.उन्होंने कहा कि निवारक उपायों और अर्थव्यवस्था को संतुलित करते हुए संक्रमण के अगली संभावित पुनरावृत्तियों को कम करना लक्ष्य है.आबे ने सात अप्रैल को टोक्यो सहित जापान के कुछ अन्य हिस्सों में आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी.
To Read More News, See At The End of The Page-
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU