महासमुंद-धन बचाना भी पैसा कमाने जैसा ही है कोरोना महामारी मे सभी की ज़िम्मेदारी दुगुनी हो गई जिसमे धन और जन दोनों को सुरक्षित रखना है.वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये आजीविका एक बड़ी चुनौती के रूप मे उभरकर सामने आ रहा है समस्याओ को अवसर मे बदलने का अदम्य साहस महिलाओ के अंदर पूर्व निहित होती है.
जन और धन दोनों बचाने की तैयारी मे आगे महिला समूह – स्वच्छता से जीतेंगे हर जंग. जिला बसना विकास खंड के ग्राम सिंघनपुर मे ग्राम स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. महिला स्व सहायता समूहो द्वारा ग्राम मे मास्क वितरण किया गया.सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम मे आवश्यक जानकारी दिया जा रहा है.स्वच्छता का सीधा संबंध संपन्नता से है स्वच्छता जीवन आधार है इसके परिणाम स्वरूप अनेक संक्रामक बीमारियो से बचा जा सकता है जिसका सीधा असर हमारे आर्थिक स्थिति पर पड़ता है
http;-महिला जन-धन खातें से कभी भी निकाल सकते है राशि ,हितग्राही हड़बड़ाये नही-
महिला स्व सहायता छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित बिहान व नाबार्ड द्वारा संचालित ई-शक्ति (डिजिटाइजेशन) परियोजना से जुड़ाव पश्चात महिलाओ को स्वैच्छिक संगठन निदान द्वारा निरंतर आजीविका व सामाजिक गतिविधि के लिए प्रेरित किया जा रहा है
साथ ही संस्था के कार्यकर्ता प्रियंका सोनी द्वारा ग्रामीण आजीविका के स्त्रोत का चिंहांकन कर स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार स्थापित किया गया महिलाए आजीविका प्रबंधन की गतिविधि से जुड़ कर जैविक कृषि हेतु वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार कर रही है.प्रकृति के हर एक परिस्थिति मे अपने आप को ढालने की क्षमता महिलाओ मे प्राचीन काल से ही है.घर परिवार के समाज के लिए किया जा रहा कार्य जिले के गौरव की बात है साथ ही अनुकरणीय भी है.
हमसे जुड़े:
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU