महासमुंद-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर कांग्रेस की वादा खिलाफी एवं शराब बंदी एवम किसानों का धान खरीदी, बोनस एवम अंतर राशि व् विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चन्द्राकर द्वारा अपने निवास स्थान गंज पारा में लॉक डाउन का पालन करते हुए दोपहर 3 से 5 बजे तक धरना दिया
भारतीय जनता पार्टी की मांग इस तरह से है;-
1.भूपेश सरकार की वादा खिलाफी किसानों का दो साल बकाया बोनस देने की वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के समय चुनावी घोषणा का अमल करना व् बोनस देने की मांग
2. प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग
3.सरकार के घोषणा के अनुरूप समर्थन मूल्य में धान खरीदी का अंतर राशि 685 रुपये देंने की मांग
4.प्रदेश के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों, सोसायटी में ,फरवरी माह में टोकन दिए किसानों का धान खरीदने की मांग प्रमुख है.
अपने घर के दरवाजे के सामने धरना देने वालो में पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा,जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाशचंद्राकर,लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सन्दीप दीवान ,पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंघ गोल्डी, एत्त राम साहू,भाजपा महासमून्द नगर मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल,पार्षद गण महेंद्र जैन, रिंकु चंद्राकर,संदीप घोष ,देवीचंद राठी, माधवी महेन्द्र सिक्का,अरविंद प्रहरे,पवन साहू ,मोहन साहू,अनुज पांडेय,नरेश नायक, शिवराठौड़,मनीष बंसल,गोपी कन्नौजे, नंदू जलछत्री,जतींन रूपरेला के द्वारा विभिन्न मुद्दो पर कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ विभिन्न स्थानो पर धरना में बैठे थे.
उक्ताशय की जानकारी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महासमुंद सतपाल सिंघ पाली के द्वारा दी गई.
रेल्वे का नया फरमान जारी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए 1700 श्रमिक यात्रा करेगे
To Read More News, See At The End of The Page-