खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को कोरोना मुक्त रखने के लिए सतर्क रहना होगा

अभी तक हमारे खिलाड़ियों में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है.

भारत में मुख्य केंद्रों पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बनाई जा रही है और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खिलाड़ियों को कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए सरकार को थोड़ा सतर्क रहना होगा.

खेल मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि मंत्रालय ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविर चरणबद्ध तरीके से कराने के लिए योजना बना रहा है. इसकी शुरुआत इस महीने के अंत में पटियाला एनआईएस और बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में ठहरे खिलाड़ियों के साथ होगी.

किरेन रिजिजू ने कहा, ‘‘एक खाका तैयार किया जा रहा है. अगर शीर्ष खिलाड़ियों को कुछ भी हुआ तो यह करारा झटका होगा, इसलिये हमें सतर्क रहना होगा और इसलिए अभी तक हमारे खिलाड़ियों में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है. खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं इसलिए हम कोई भी जोखिम नहीं उठा सकते.’’

Also read;- ओलंपिक तैयारी को छोड़कर सारे राष्ट्रीय शिविर स्थगित: खेल मंत्री किरेन रीजीजू

देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाए जाने की वजह से खेल मंत्रालय को भी साई केंद्रों पर ट्रेनिंग शिविर शुरू करने में देरी करनी पड़ी. किरेन रिजिजू ने आश्वस्त किया कि सभी खिलाड़ियों और कोच की देखभाल की जाएगी और उन्हें इस मुश्किल समय में परेशानी में नहीं छोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी कोचों को अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हें भुगतान किया जा रहा है. किसी का भी इस मुश्किल समय में वेतन नहीं रोका जाएगा. उभरते हुए खिलाड़ी घर जा चुके हैं और हम उन्हें फिर बुलाएंगे, जरूरतमंदों के लिए कुछ करेंगे, ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हो.’’ किरेन रिजिजू ने साथ ही कहा कि सरकार राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) की भी मदद करेगी.

Also read;- गृह मंत्री अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर सभी अफवाहों का किया खण्डन

उन्होंने कहा, ‘‘केवल खेलों में नहीं, सामान्य जीवन भी बदल गया है. खेल भी नए तरीके से आगे बढ़ेंगे. हमें बिना दर्शकों के खेलों को दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी. भविष्य में स्टेडियम दर्शकों के बिना ही होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग में काफी पैसा है और उसे टीवी से राजस्व मिलता है लेकिन अन्य को मदद की जरूरत है. हम उन खेलों और महासंघों की मदद करेंगे

Also read this Heaer;-

रेल मंत्री ने कहा-रोज़ाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

 

To Read More News, See At The End of The Page-