देर रात पहुँचे कोटा में पढ़ने वाले बच्चे जिला पंचायत सीईओ एवं एएसपी डटे रहे देर रात तक

छात्र- छत्राओं को पालकों को सौपने के पूर्व उनसे शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संधारित किया गया

कोटा में पढ़ने वाले बच्चे६/५

बलौदाबाजार- राज्य शासन की विशेष पहल पर राजस्थान कोटा मे अध्ययनरत बच्चों को लाने पर उन्हें प्रदेश के विभिन्न जगहों पर ठहराया गया था। जहाँ पर उनकी विशेष ख्याल रखा गया।आवश्यकता अनुसार भोजन,स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के 80 छात्राओं को कवर्धा एवं बेमेतरा में रुकवाया गया था। इनमें से कल देर रात लगभग 11 बजें 49 बच्चे कवर्धा से जिला मुख्यालय लाया गया। जिनमें 37 छात्र एवं 12 छात्राएं व कुछ अभिभावक भी शामिल थे।

छात्र- छत्राओं को पालकों को सौपने के पूर्व उनसे शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संधारित किया गया।जिसमे सभी छात्रों,पालकों को क्वारार्टइन के शेष अवधि में शासन व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार घर पर ही क्वारार्टइन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सम्बंधित जानकारी दिया गया।

जिला मुख्यालय में अन्य स्थानो से आने वाले छात्रों को पालकों से मिलाने के लिए बलौदा बाजार जनपद पंचायत के सभागार को प्रशासन की ओर से निधार्रित किया गया था। पालकों को बारी बारी से शपथ पत्र भराते हुए बच्चों को सौपा गया।

कोटा से लौटे विद्यार्थियों को बिरकोनी में पालकों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत सौपेगे

 कोटा में पढ़ने वाले बच्चे-1 ६/५

कोटा से आये छात्रों को क्वारंटाइन पूर्ण होने पर पहुंचाया गया घर

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एव पुलिस अधीक्षक प्रशान्त ठाकुर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल देर रात तक बच्चों को उनके पालको को सौपने तक स्वयं रुककर बाकायदा जायजा लेते रहे। कुछ बच्चों के पालक नही पहुँचने पर उन सभी बच्चों को भटागांव स्थित कन्या आदिवासी हॉस्टल में रुकवाया गया।

हिरमी निवासी बद्री प्रसाद वर्मा की पुत्री सोनाली वर्मा ने बताया की मैं 2 सालो से नीट की तैयारी कर रही हु। हम लोग वहां थे तो बिल्कुल भी अच्छा नही लग रहा था। लेकिन जिस तरह हम सब लोगो को वहाँ से लाया गया एवं हमारी लिए जो व्यवस्था किया गया वह काफी सहरानीय था। हमे किसी भी व्यवस्था में कोई कमी नही लगा। हम इसके लिए जिला प्रशासन एवं सरकार को धन्यवाद देते है।

कोटा में 36 गढ़ के बच्चों को लेकर सीएम बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से की बात

आशुतोष पाण्डेय ने सभी बच्चों से कहा कि आप सभी अगले 14 दिन घर मे रहे। और खूब मन लगा कर परीक्षा की तैयारीयो में लग जाये। इन बच्चों को सुरक्षित लाने में लगे जिला नोडल अधिकारी सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय ने बताया कि कल 2 बस बेमेतरा भेजा जायेगा। जहाँ से 36 बच्चों को लाया जाएगा।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आर के वर्मा, सहायक आयुक्त आर एस भोई, जनपद सीईओ अनिल कुमार, के आर कश्यप स्वास्थ्य विभाग से सृष्टि मिश्रा एवं जिला पंचायत,पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सिंगल ट्रीप स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए स्टूडेंट्स कोटा से रांची के लिए

श्रीराम वेंकटरमन नए मुख्य वित्त अधिकारी बने फ्लिपकार्ट कॉमर्स के