केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल देशभर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जेईई परीक्षा की तिथियों की घोषणा की।
इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जेईई मुख्य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित की जायेंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह घोषणा की। देशभर के विद्यार्थियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जेईई. -एडवान्स की परीक्षा अगस्त में होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में भी जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा का टाइम-टेबल विद्यार्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
दिल्ली व् बिहार की सरकार विद्यार्थियों,श्रमिको को वापस लाने के लिए कर रही है सभी इंतजाम
विदेश में फंसे भारतीयों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी
गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के आवागमन के लिए आज दिशा-निर्देश जारी किए। विशेष कारणों से विदेश जाने के इच्छुक भारतीय लोगों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विदेश से ऐसे भारतीय नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो किसी संकट के कारण स्वदेश लौटने को विवश हैं।
इनमें ऐसे प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं जिनकी नौकरी छूट गई है। जिन लोगों का लघु अवधि वीजा समाप्त हो गया है, चिकित्सा आपात स्थिति का सामना कर रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और वयोवृद्ध लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन सभी को विमान यात्रा का खर्च खुद वहन करना होगा।
विमान में बैठने से पहले उन्हें यह घोषणा करनी होगी कि भारत पहुंचने पर वे कम से कम चौदह दिन अनिवार्य रूप से क्वारंटीन केंद्र में रहेंगे। विमान में बैठने पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
भारत में फंसे जो लोग किसी आवश्यक कारण से विदेश जाना चाहते हैं उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी। केवल ऐसे नागरिकों को ही विदेश जाने की अनुमति होगी, जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे।
झारखंड सरकार विशेष रेलगाडी से तेलंगाना में फंसे अपने प्रवासी मजदूरों को ला रहा है वापस
प्रदेश के ग्राम पंचायतों में गांवों के बाहर में आने वाले श्रमिको के लिए बनेगा क्वारेंटाइन सेंटर