झारखंड सरकार विशेष रेलगाडी से तेलंगाना में फंसे अपने प्रवासी मजदूरों को ला रहा है वापस

अन्‍य राज्‍यों ने भी अपने मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

सांकेतिक फोटो

झारखंड अपने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने वाला पहला राज्‍य बन गया है। लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में ढील के बाद तेलंगाना के लिंगमपल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से रॉची के हटिया रेलवे स्‍टेशन के बीच आज रेलगाडी चलाई गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 अप्रैल को दिशा-निर्देश जारी किए थे जिनमें राज्‍यों को अन्‍य जगहों पर फंसे अपने मजदूरों और विद्यार्थियों को वापस लाने को कहा गया था।

यह भी पढ़े;-यूएई से भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए हुए प्रयास तेज़

हटिया रेलवे स्‍टेशन के डिवीजनल रेल प्रबंधक ने बताया कि राज्‍य सरकार के अनुरोध पर लिंगमपल्‍ली से हटिया के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाई गई। रेल मंत्रालय के निर्देश पर संबंधित राज्‍यों के अनुरोध के बाद और रेलगाडी चलाई जाएगी

 राज्‍य में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्‍य लौटने की अनुमति दी

महाराष्‍ट्र सरकार ने 24 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण राज्‍य में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्‍य लौटने की अनुमति दी है। राज्‍य सरकार ने एक अधिसूचना में कहा है कि प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र तथा अन्‍य लोग महाराष्‍ट्र के भीतर या अन्‍य राज्‍यों में अपने घरों को जा सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें महाराष्‍ट्र सरकार की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

यह भी पढ़े;-छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से आने की अनुमति के संबंध में कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

इसी तरह से अन्‍य राज्‍यों में फंसे महाराष्‍ट्र के लोग अपने घरों को लौट सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि जाने के इच्‍छुक लोगों की जांच की जायेगी और कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर उन्‍हें अनुमति दे दी जायेगी। अगर किसी व्‍यक्ति में संक्रमित होने के लक्षण पाये जाते हैं तो उसका इलाज किया जायेगा।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा को कोरोना वायरस से किया गया मुक्त घोषित