खल्लारी- ग्राम बीके बाहरा के जंगल में धारा 144 नियम का उलंघन करते हुए रूपये – पैसो का हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलते पाये जाने पर दस लोगों से 38450 रूपये नगदी और 4 नग मोबाइल एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया है.
खल्लारी थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया की मुखबीर की सूचना पर हमारे खल्लारी पुलिस के जवानों ने ग्राम बी.के.बाहरा के जंगल से बुधवार 29 अप्रैल को रूपये-पैसों का हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलते करीब दस लोगों को पकड़ा.
यह भी पढ़े;-बागबाहरा में व्यसन सामग्रियों पर कड़ी कार्रवाई-
जहां इस कार्यवाही में खल्लारी पुलिस के सक्रियता से महासमुंद निवासी रवि दुबे पिता गंगा प्रसाद दुबे (31), हरनादादर थाना बागबाहरा निवासी सुभाष सिंह पिता सरजू सिंह (47), तेन्दूलोथा थाना बागबाहरा निवासी दिनेश साहू पिता ओमप्रकाश साहू (37 ), छिंदौला महासमुंद निवासी मन्नू प्रसाद दुबे पिता धनेश कुमार (47) खल्लारी निवासी रमेश ठाकुर पिता बुन्देल ठाकुर (54) खल्लारी निवासी जनक राम निषाद पिता स्व.दयालु राम निषाद (36) घुंचापाली थाना बागबाहरा निवासी यशवंत साहू पिता हेमा राम साहू (40) घुंचापाली थाना बागबाहरा निवासी हरदेव चंद्राकार पिता राम नारायण चंद्राकार (45)घुंचापाली थाना बागबाहरा निवासी हेतुराम चंद्राकार पिता जीवन लाल चंद्राकार (37 ), बी.के.बाहरा निवासी नीलकमल दास पिता बुधराम उम्र (50) को पकड़ा गया।
यह भी पढ़े;-265 लीटर अवैध महुआ शराब,3 क्विंटल मौहा लाहन के साथ एक व्यक्ति को बसना पुलिस ने पकड़ा
जिनके पास से खल्लारी पुलिस ने जंगल में फड़ से कुल रकम 38450 रूपये नगदी और 4 नग मोबाइल एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर अपराध क्रमांक 78/2020 में धारा 13 जुआ एक्ट और 188 के तहत भादवि की कार्यवाही कर सभी आरोपीयों को कोर्ट में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में खल्लारी थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे संहित प्रधान आरक्षक माधवराम यादव, आरक्षक दिलीप सेट, रमाकांत साहू, गौतम पटेल, कोमल साहू, संजय ध्रुव, पुनदास भास्कर, विजय साहू आदि पुलिस के जवानों का योगदान रहा.
यह भी पढ़े;-लाकडाउन के दौरान अवैध रूप से पत्थर गिट्टी परिवहन करते हुए 3 वाहनों को पुलिस ने पकड़ा
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST