महासमुंद-थाना खल्लारी में चेकिंग के दौरान एक छोटा (TATA ACE gold) वाहन क्रमांक CG07 AU/1219 में सात पैकेटों में 12 किलो. अवैध गांजा का बाजार मूल्य 60,000 के साथ तीन लोगो को पुलिस ने पकड़ा है
मिली जानकारी के अनुसार थाना खल्लारी को सूचना मिली की एक छोटा (TATA ACE gold) वाहन क्रमांक CG07 AU/1219 जो भिलाई से अंगूर और संतरा लेकर काटाभांजी जाकर उसे खाली कर उसमें अवैध गांजा भर कर वापस भिलाई जा रही है इसकी सूचना पर थाना खल्लारी के सामने नेशनल हाईवे एन.एच.-353 पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को जब रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें सात पैकेटों में 12 किलो अवैध गांजा जिसका बाजर मूल्य 60,000/- रूपयें है.
यह भी पढ़े;-गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई, 590 नग सिलेण्डर-रेगुलेटर किया गया जब्त
उक्त वाहन में 01 गोविंद गाडा पिता पुरन्दर गाडा (50) निवासी भिलाई पावर हाउस 02- सोनू ठाकुर पिता तुलसी ठाकुर (30) निवासी सुपेला भिलाई दुर्ग 03- देवेस सिंह राजपूत पिता विजय सिंह राजपूत (23) निवासी कुम्हारी दुर्ग उक्त गांजा को दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में खपाने के लिये लेजा रहे थे.
उनके पास नगद रकम 61,600/- रूपये अंगूर और संतरा के खाली कैरेट] 03 नग मोबाईल] 01 छोटा हाथी (TATA ACE gold) कुल कीमत 7,50,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई.उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी शेर सिंह बन्दें एवं थाना स्टाप द्वारा किया गया.
यह भी पढ़े;-बड़ी कार्रवाई :6 लाख की अवैध लकड़ी व् 7 लाख के ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त-
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST