रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी फेसबुक ने

इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डिजिटल ऑपरेशन रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है।रिलायस इंडस्ट्रीज के जियो प्लैटफॉर्म्स और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के बीच एक बड़ी डील हुई है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 पर्सेंट स्टेक के लिए 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है।

इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है।छोटी हिस्सेदारी के लिए तकनीकी कंपनी का ये अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। साथ ही ये भारत में तकनीकी क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है। मुकेश अंबानी ने जियो और फेसबुक के बीच समझौते पर कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के दो लक्ष्यों- ईज ऑफ लिविंग और कारोबार सुगमता में मदद करेगी।

यह भी पढ़े;-अब निजी स्कूल देंगें प्रमाण पत्र कि उन्होंने पालकों से नहीं मांगी है फीस-

मैसर्स ग्रीन वैली प्‍लाईवुड लिमिटेड और अन्‍य के विरुद्ध बैंक जालसाजी में शामिल सात इकाईयों की संपत्ति जब्‍त

प्रवर्तन निदेशालय ने मैसर्स ग्रीन वैली प्‍लाईवुड लिमिटेड और अन्‍य के विरुद्ध बैंक जालसाजी के लिए आरोपियों को धन-शोधन की सुविधा उपलब्‍ध कराने में शामिल सात इकाईयों की 51 लाख 86 हजार रुपये की संपत्ति जब्‍त कर ली है। इनमें गुरूग्राम की व्‍यावसायिक संपत्ति और बैंक खातों में जमा राशि शामिल हैं। इससे पहले जब्‍त की गई मैसर्स ग्रीन वैली प्‍लाईवुड लिमिटेड की 58 करोड़ 19 लाख रुपये की संपत्ति की न्‍याय निर्णयन प्राधिकारी ने पुष्टि कर दी थी। निदेशालय ने इन परिसं‍पत्तियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

यह भी पढ़े;-सूखा खाद्यान्न वितरण मे अनियमितता के चलते सहायक शिक्षिका निलबिंत-

निदेशालय ने केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो – सी बी आई की प्राथमिकी और आरोप-पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी। सी बी आई ने कहा था कि मैसर्स ग्रीन वैली प्‍लाईवुड लिमिटेड और इसके प्रोमोटर जगमोहन केजरीवाल ने कई इकाईयों की सहायता से खरीद-बिक्री संबंधी फर्जी कागजात तैयार कर 70 करोड़ 49 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया है।जांच के दौरान पता चला कि इस फर्जीवाड़े में सहयोग के लिए सात कंपनियों को 51 लाख 86 हज़ार रुपये बतौर कमीशन मिले। निदेशालय ने इस राशि को भी जब्‍त कर लिया है।

यह भी पढ़े;-छत्तीसगढ़ राज्य में 3350 गौठानों की हुई जियो टैगिंग-