बेमेतरा: स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत सूखा खाद्यान्न वितरण चावल और दाल बाटने मे अनियमितता के कारण शासकीय प्राथमिक शाला खुरुसबोड़(कन्हेरा) के सहायक शिक्षिका (प्रभारी प्रधान पाठिका) केशर ठाकुर को शासन के निर्देशानुसार सूखा खाद्यान वितरण मे अनियमितता तथा लापरवाही के कारण शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
जिला शिक्षा अधिकारी द्वार इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है,इससे पहले एक दैनिक समाचार पत्र मे प्रकाशित “सूखा चावल और दाल बाटने मे गड़बड़ी शिकायत के बाद भी कार्यावाही न होने के आधार पर मध्यान्ह भोजन अंतर्गत खाद्यान वितरण मे गड़बड़ी के शिकायत पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साजा से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार निलंबित किया गया। इस अवधि के दौरान जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देय प्रदाय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय साजा द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
कोटा में फंसे तीन हजार से अधिक छात्र आज मध्य प्रदेश पहुंचेंगे https://t.co/tgSVWVJu1i via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 22, 2020