राज्य में सर्दी-जुकाम के साथ गंभीर श्वसन बीमारी के मरीजों का भी होगा स्वास्थ्य परीक्षण

mantrly
फ़ाइल फोटो

मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी किए निर्देश,स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन जरूरी

रायपुर-छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में सर्दी-जुकाम संबंधी (Influenza Like Illness, ILI) श्वसन संबंधी गंभीर बिमारी (Severe Acute Respiratory Illness, SARI) के सभी मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए है। इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल ILI / SARI के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश जारी किए है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फिजिकल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव और सभी संभाग आयुक्तों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े;-सैन्यकर्मियों को तैनाती स्थलों पर ले जाने के लिए विशेष ट्रेन

औद्योगिकी संस्थानों ने पी.पी.ई. किट, मास्क,सेनिटाईजर किए प्रदान

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की पहल पर उद्योग विभाग को राज्य के औद्योगिक संस्थानों द्वारा पी.पी.ई. किट, सेनिटाईजर और सर्जिकल मास्क प्रदाय किया गया है।पिछले तीन दिवस में मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा 1 हजार पी.पी.ई. किट एवं मेसर्स भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), कोरबा द्वारा 1 हजार पी.पी.ई. किट एवं 5 सौ नग (500 एमएल) सेनिटाइजर एवं 5 हजार नग सर्किकल मास्क भी प्रदाय किया गया हैं।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा जिला प्रशासन, बस्तर (जगदलपुर) को 300 पीपीई किट एवं सुकमा को 200 पी.पी.ई. किट उपलब्ध कराया गया है। राज्य के स्वयंसेवी संस्थाओं में अग्रवाल कोटा मोहल्ला समिति, अध्यक्ष अनिल सावड़िया एवं गजेन्द्र अग्रवाल, रायपुर, वासुदेव ट्रेड लिंक लिमिटेड  संजय अग्रवाल, रायपुर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सचिव कन्हैया गुप्ता, रायपुर इकाई द्वारा 5 दिनों तक प्रतिदिन 2हजार भोजन पैकेट जिला प्रशासन के सहयोग से वितरण किया गया।

यह भी पढ़े;एक हफ्ते में 4,250 करोड़ रुपये के 10 लाख रिफंड किए जारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST