कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने खाद्यान्न, फल और सब्जियों के परिवहन के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप की शुरूआत की, ऐप से देश में किसानों, किसान उत्पादक संघों और सहकारी समितियों को कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने में उचित परिवहन सुविधा प्राप्त करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़े;-आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया बीसीसीआई ने
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन के दौरान खादयन्नों और जल्द खराब होनी वाली वस्तुओं के परिवहन की सुविधा के लिए आज किसान रथ मोबाइल ऐपलांच किया। यह ऐप कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से एनआईसी द्वारा तैयार किया गया है।
यह भी पढ़े;-छत्तीसगढ़ के 6 अस्पतालों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कृषि गतिविधियां जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों पर कृषि क्षेत्र को रियायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि किसान रथ ऐप से देश में किसानों, किसान उत्पादक संघों और सहकारी समितियों को सुविधा होगी, ताकि कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने में उचित परिवहन सुविधा प्राप्त करने में आसानी होगी।
एयरलाइंस पूरा पैसा रिफंड करेंगी 3 मई तक बुक टिकटों का https://t.co/fMME0gnx3M via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 17, 2020