कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ‘महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लागू कोविड-19 और लॉकडाउन उपायों के बारे में विकसित वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं के कारण बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फैसला किया है कि आईपीएल 2020 सीजन को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया जाए.’
यह भी पढ़े;-छत्तीसगढ़ के 6 अस्पतालों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह, बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी हितधारकों के साथ स्वीकार करता है कि आईपीएल 2020 का मौसम केवल तभी शुरू होगा जब यह सुरक्षित होगा और ऐसा करने के लिए उपयुक्त है.’लॉकडाउन बढ़ने के बाद अप्रैल-मई में लीग के कराए जाने की संभावना नहीं बची है. हालांकि बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए कोई नया विंडो घोषित नहीं किया है. गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के लिए शुरुआत में 29 मार्च से 24 मई की तारीख तय की गई थी.
यह भी पढ़े;-महासमुंद जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए की राशिCM राहत कोष मे किए जमा
“हाथ टूटा है हौसला नहीं,डर के आगे जीत है’राधा रानी के इस विश्वास के जज्बे का कोई नहीं है सानी https://t.co/DVWan2Yf62 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 16, 2020