एक लाख रूपए का किया सहयोग,बिना राशनकार्ड भी जरूरतमंदों को राशन देने का फैसला सराहनीय,एक माह का राशन मिलेगा निशुल्क, विधायक ने सीएम का माना आभार
महासमुंद-महानदी फर्शी उद्योग संघ ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक लाख रूपए का सहयोग किया है। बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक विनोद चंद्राकर को एक लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की। इस दौरान झाला चंद्राकर, मनीष कोठारी, अरसद खैरानी, धीरेंद्र लोण्हारे मौजूद थे। इसी तरह मंगलवार को प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की प्रीति बहन द्वारा पचास पैकेट राशन सामान जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराया गया था।
विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बिना राशन कार्ड के जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले का स्वागत किया है। सरकार के इस फैसले से बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राहत मिल सकेगी। वहीं राशनकार्डधारियों को पहले ही दो माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया गया है। ऐसे में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के नाम अपने संदेश में बिना राशन कार्ड के भी जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिए जाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े;-3.9 अरब डॉलर की आर्थिक मदद 32 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए विधायक ने कहा कि इससे बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसके पूर्व प्रदेश सरकार ने राशनकार्डधारियों को दो माह का राशन निशुल्क प्रदान किया है। इसके अलावा राहत देते हुए लाॅकडाउन के दौरान राशनकार्डविहीन परिवारों के राशन कार्ड बनाने एवं परिवार के छूटे सदस्यों के नाम जोड़ने की व्यवस्था भी की।
ग्रामीणों को बांटी गई सब्जियां-विधायक चंद्राकर ने मंगलवार को ग्राम अछोला व अछोली के ग्रामीणों को निशुल्क सब्जियां वितरित की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर मौजूद थे। गौरतलब है कि विधायक द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े;-20 अप्रैल के बाद सीमित गतिविधियों को मिलेगी अनुमति
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
लाकड़ाउन के दौरान पार्सल ट्रेनों से रेलवे को लगभग 7.54 करोड़ रुपये की हुई आय https://t.co/r8o3DAQUZb via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 16, 2020